Monday, March 30, 2015

Cat's frustration Lemma

Cat's frustration Lemma:









Sonali please explain in you post what is pigeonhole principle?

Saturday, November 15, 2014

परदेस की छोटी-छोटी मगर मोटी बातें

एम्स्टर्डम आने की विडंबनाएं 

बगल के चचा : अछा सन्नी, कब तक हो घर में?
मैं (मन ही मन): छाती पर मूंग दाल रहा हूँ BC तेरे?
मैं: बस नेक्स्ट वीक निकल रहा हुँ. सारी formalities complete हो गयीं हैं । 
चचा : अछा (थोड़ी देर का pause, सर हिला के ऐसे जैसे अब बस viva लेने के मोड में आ गए हों ). तो कहाँ जा रहे हो। 
इस पॉइंट पर मेरी सुलगने लगती है, मुझे याद है पिछली  मुश्किल से इनको समझाया था कॉलेज के बारे में. और उस पर भी ये पड़ोसियों से कहते पाये गए थे की शक है हमको, लगता है IIT निकला नहीं है. कलकत्ता के कौनो कॉलेज में चला गया है. 
खैर :मैंने बताया, एम्स्टर्डम!
चचा ऐसे रुक से गए जैसे मैंने क्या कर दिया हो, मतलब की शक्ल देख क फीलिंग आ रही थी की ५ दिन की कब्ज के बाद किसीने बारूद को आग दी हो और धुआं चचा की नाक में गया हो. 
चचा: हम तो सुने की तुम फॉरेन जा रहे हो, इ कहाँ गाओं देहात आमसरदायम जा रहे हो भाय?
मतलब BC फॉरेन का मतलब बस US, Kannedda aur UK ही होता है. बाकि सब तो देहात है!

यूरोप में दूरी की समझ 

european बंदा : hey hi (और फिर फलाना ढिमका लोरा -लसुन  और फिर सब कुछ घूम के बात आती है बन्दे की होम कंट्री की) yeah you know man, it is a bit far from here. It takes me like 4 hours drive. and you know my country can be considered relatively big, to go from a corner to other, you may need to drive for like 10 hours!! yeah!! (सर हिला के ऐसे जैसे बुर्ज खलीफा की छत से  फेंके गए थूक की  time of flight बता रहा हो )
me: hmm, that's far man! (in my mind: 10 hours तो indian railways की टाइम-टेबल में अक्सेप्टबले error होता है BC, बैंगलोर से मुंबई चले जा बस से एक बार, हमारी तो मोटी  भूरी चमड़ी है, पर ये तेरा ये जो bum है ना, ये जो गोल कड़ाही टाइप है न, इंडक्शन कम्पेटिबल शेप में आ जायेगा  )

एम्स्टर्डम में देसी इंडियन 
तो ऐसा है की कुछ लोगों को चांस मिल जाता है यहां आने का, लेकिन उनको तपी रहती है बिलकुल देश छोड़ने के बाद. जैसे की complete reversal होता है न, वैसा ही कुछ सम्झो. जब तक भारत में थे दुनिया भर की गालियां हर चीज़ को. और फिर स्कोप  अच्छा खासा है इंडिया में गाली देने का. मेरी समझ  में गाली देना भी एक कला है. इस कला के बाप-चचा ख़ास कर दिल्ली हरियाणा में पाये जाते हैं. कुछ हुआ नहीं की BC दाग दिया. जैसे बिलकुल सांस की तरह समाहित हैं गालियां लफ्ज  में, तो खैर ये तो digression हो गया। 
तो फिर बात है शुद्ध  भारतीय नौटंकीबाज कि. खुजली जेब में होती है बाहर खाने के नाम पर, लेकिन बताएंगे की you know I don't really like the food outside, I prefer to cook. यही जनाब ने आज तक चाकू चम्मच छोलनि  कड़ाही ना छुई है इंडिया में और इनकी पाक कला को परदेस  में orgasm  से आने लगते हैं. और जब ये घर बात करेंगे तो कुछ ऐसे: अरे यार क्या बताएं बहुत कष्ट है, भीषण समस्या है. उधर वाले बन्दे को लगता है शायद बर्फ़बारी हो गयी, या कोई racism  की समस्या या, या किसी ने बम मार दिया, या गोरी ने line  मार दी, या BC भौंचाल आ गया।  लेकिन समस्या क्या है इनकी? अबे यार पुरे कैंपस में मुश्किल से गिनती के १०-१२ इंडियन होंगे!!!!
ये समस्या है इनकी, जिस देश में अगर कुछ प्रचुर मात्रा है तो बस आदमी, वहां इनकी हवस शांत नहीं हुई, ठरक मच जाती है इनको भारतीय भीड़ की , मतलब पता नहीं देश से इनकी किस टाइप की भावनाएं जुडी है, लोकल में पाद और पसीना सूंघने जैसी यादें ज्यादा पावर से मकरजाल बना बैठी है इनपर, १०-१२ है वो कम  है? और BC तुम इंडियन देख के जीभ निकल के दुम  हिला के पिछवाड़ा मटका के बात करने तो जाते नहीं हो यहां भी unless की इंडियन बंदी हो सामने. वो भी BC तुमको भाव न देगी यहां, 6-6 feet के मुश्टंडे हैं कम्पटीशन में, तुम्हारे ५ इंच को यहां क्यों मिलेगा भाव?
लेकिन इनको समस्या बतानी है. १००-१५० इंडियन होते तो क्या बरात निकाल लेता BC?? इंडियन नहीं हैं कैंपस में , यहां 10 साल तक PM में १०-१२ डेसिबेल की आवाज नहीं रही तो तुमको कोई चुल्ल न मची, यहां १०-१२ इंडियन हैं तो... और पता नहीं दोस्सरी साइड पे जो बाँदा होगा, जिसने घिस मार के IIT, IISER, IISc में पीएचडी पकड़ी होगी उसकी कैसी तप जाती होगी? साला यहां लैब में जगह नहीं है, फंडिंग नहीं है, कैंटीन में ३ दिन पुराना  खाना मिल रहा है, guide sexual harassment के केस में फंसा हुआ है, KRK ट्विटर पर हग रहा  है, और इनकी समस्या  देखो!!!